05 June, 2022

कश्तियाँ और अभिमान

इज्जत पर कोई डिस्काउंट नहीं होता दोस्तों, जब मिलती है तो पूरी मिलती हैं, और जब जाती है तो पूरी जाती हैं। 


क्योकि तूफान में कश्तियाँ और अभिमान में हस्तियाँ डूब ही जाती हैं।


शब्द का अर्थ कुछ अलग भी हो सकता है - BF

  एक नन्हें लड़़के ने, नन्हीं लड़की से कहा - I am your BF.! मैं तुम्हारा BF हूं ! - लड़की ने पूछा - What is BF? - लड़का हंसकर बोला... ...