जरुरी सुचना
किसी की मदद करना अच्छी बात है, लेकिन मदद करना अगर भारी पड़े तो...,
समझते हैं -
अगर कोई अनजान आपसे आपका मोबाइल लेकर कॉल करने के लिए कहे तो सावधान हो जाइए और किसी के भी हाथ मे अपना मोबाइल न दें, बल्कि ऐसें समय मे अपने हाथ से खुद उसका नम्बर डायल करें और हैंडफ्री करके बात कराये।
60% मोबाइल उपयोगकर्ता अपने मोबाइल पर आने वाले मेल और मैसेज को बिना पढ़े और समझे ही स्किप कर देते हैं, जबकि ऐसा नही करना चाहिए।
सतर्क रहें, सावधान रहें