Thought of the Day
एक बार सच और झूठ साथ में नहाने के लिए नदी में गए, पहले कौन जाएगा इस बारे में बहस होने लगी, फिर सच ही पहले नदी में नहाने के लिए गया, और जैसे ही सच नहाने के लिए नदी में गया, झूठ तुरंत सच के कपड़े चुरा कर भाग गया।
और जब से झूठ, सच के कपड़े पहनकर घूम रहा है।